Total Pageviews

Tuesday, 7 March 2017

ले मशालें चल प़डे हैं


ले मशालें चल प़डे हैं लोग मेरे गांव के
अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के
पूछती है झोंप़डी और पूछते हैं खेत भी
कब तलक लुटते रहेंगे लोग मेरे गांव के
बिन ल़डे कुछ भी यहां मिलता नहीं ये जानकर
अब ल़डाई ल़ड रहे हैं लोग मेरे गांव के
लाल सूरज अब उगेगा देश के हर गांव में
अब इकट्ठे हो चले हैं लोग मेरे गांव के
चीखती है हर रुकावट ठोकरों की मार से
बेडियां खनका रहे हैं लोग मेरे गांव के
देख यारा जो सुबह लगती थी फीकी आज तक
लाल रंग उसमें भरेंगे लोग मेरे गांव के
- बल्ली सिंह चीमा

No comments:

Post a Comment